April 21, 2023
तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी, समय बदलने एनएसयूआई के अर्पित ने की मांग
बिलासपुर. लगातार बढ़ रही गर्मी ने स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है। जिस तरह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और भीषण गर्मी पड़ने लगी है उसके चलते अब स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग पालकों व विद्यार्थियों द्वारा की जाने लगी है। इस पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंप जल्द छुट्टी करने की मांग की है|
वर्तमान में स्कूल सुबह से दोपहर 2 बजे तक लग रही है.किंतु जिस रफ्तार से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और भीषण गर्मी पड़ने लगी है उसके चलते स्कूलों के निर्धारित समय को बदलने की बात पलकों के द्वारा कही जा रही है ताकि बच्चों के ऊपर भीषण गर्मी का विपरीत असर न पड़े। जिस रफ्तार से इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उसके चलते इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है भीषण गर्मी में स्कूल का संचालन यदि दोपहर में किया जाता है तो निश्चित रूप से इसका विपरीत असर छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग उठने लगी है। एनएसयूआई ने कहा है कि सुबह के दस बजते ही तेज गर्मी शुरू हो जाती है। वहीं दोपहर 12 बजते ही सड़क पर सन्नााटा पसरने लगा है। ऐसे में बच्चों के स्कूल समय में बदलाव करना चाहिए ज्ञापन सौपने पर हिमांशु देवरा,देवशीष सिंह ठाकुर,रिहान रात्रे उपस्थित रहे।