तेज रफ्तार बाइक ठेले से टकराई,नाबालिग की मौत
बिलासपुर। दोस्तों के साथ बाइक से रेसिंग करने के दौरान नाबालिग की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे ठेले से टकराई गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक और नाबालिग अलग-अलग दूर छिटक गए। जिससे नाबालिग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक नाले में जा गिरी। अन्य प्रकरण में वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रुप से घायल है।
सकरी पुलिस ने बताया कि सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी प्रेम कुमार ङ्क्षसह पिता रामबाबू सिंह (16) की सुबह अपने दोस्तों के साथ बाइक रेसिंग पर निकले थे। अन्य दोस्त भी अलग-अलग बाइक पर सवार थे और तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। सुबह 7 बजे सभी आसमां सिटी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान प्रेम कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे ठेले से टकरा गई। जिससे प्रेम कुमार छिटककर दूर जा गिरा और बाइक नाले में गिर गई। इस घटना से प्रेम कुमार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की डॉयल 112 की टीम पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंचे। फिर शव को अस्पताल भेजा गया। पंचनामा व पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।


