रेलवे जोनल मुख्यालय में हिंदी निबंध, टिप्पण एवं वाक् प्रतियोगिताएं संपन्न

बिलासपुर.  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय में राजभाषा हिंदी में कामकाज को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों हेतु 14 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर 2023 तक राजभाषा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है । इस पूरे पखवाड़े के दौरान राजभाषा हिंदी की विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।इसी कड़ी में दिनांक 18.09.2023 को महाप्रबंधक भवन के जोनल सभाकक्ष में हिंदी निबंध लेखन, टिप्पण आलेखन एवं वाक् प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । प्रथम सत्र में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के लिए पहला विषय “राजभाषा की वर्तमान स्थिति एवं संभावनाएं” तथा दूसरा विषय “भविष्य के लिए अक्षय उर्जा – विकास और चुनौतियां” रखा गया था ।इसी प्रकार दूसरे सत्र में आयोजित वाक् प्रतियोगिता हेतु पहला विषय “हिंदी के विकास में मीडिया की भूमिका” तथा दूसरा विषय “ग्लोबल वार्मिंग – कारण तथा निवारण” रखा गया था। वाक् प्रतियोगिता के निर्णायकद्वय के रूप में  प्रफुल्ल पोखरा, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय तथा बिलासपुर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री डी.डी.वैष्णव उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रधान कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिताओं में संचालन  लोकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक – । (मुख्यालय) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन  पी.एल.जाटवर, वरिष्ठ अनुवादक ने किया। प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में राजभाषा विभाग, प्रधान कार्यालय के कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!