September 3, 2021
हिंदी विश्वविद्यालय ने शोधार्थी जयवीर सिंह नेगी को दी श्रद्धांजलि
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पी.एचडी. (शिक्षाशास्त्र) शोधार्थी जयवीर सिंह नेगी को उनके असामयिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उनका 31 अगस्त को निधन हुआ था. वे 32 वर्ष के थे. वे उत्तराखण्ड के सांद कोटि, जिला टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे. जयवीर का गुरुवार को वर्धा में अंतिम संस्कार किया गया. उनके भाई कमान सिंह नेगी, यशवीर सिंह नेगी और रविंद्र सिंह नेगी ने उन्हें मुखाग्नि दी.

अपराह्न 5.30 बजे विश्वविद्यालय के कस्तूरबा सभागार में आयोजित शोकसभा में प्रति-कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल और शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. गोपाल कृष्ण ठाकुर ने जयवीर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. जयवीर की स्मृति में गोरख पाण्डेय छात्रावास के परिसर में पीपल का पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर उनके परिजन, प्रति-कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. मनोज कुमार, गोरख पाण्डेय छात्रावास के अधीक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार, सहित अध्यापक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.