जोनल कार्यालय में हिंदी कार्यशाला संपन्न

File Photo

बिलासपुर. अमिताव चौधरी,मुख्यय राजभाषा अधिकारी एवं मुख्यल कारखाना इंजीनियर के अनुमोदन से जोनल कार्यालय के विभिन्नी विभागों के राजभाषा नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ‘गूगल मीट‘ के माध्यनम से वर्चुअल हिंदी कार्यशाला का आयोजन दिनांक 25.06.2021 को किया गया । इस कार्यशाला में विभिन्नध विभागों में राजभाषा हिंदी के उत्तारोत्तार प्रयोग से संबंधित ‘मासिक प्रगति रिपोर्ट’ को व्यावस्थित तरीके से भरने एवं प्रस्तुभत करने के बारे में बताया गया । सभी मदों पर मदवार चर्चा प्रजेंटेशन के माध्य‍म से वरिष्ठ  राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह ने की सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रिपोर्ट के लिए अपेक्षित कुल 12 मदों के बारे में विस्ता र से जानकारी दी गई । विगत माह में प्रेषित रिपोर्ट को आधार बनाकर इस कार्यशाला का आयोजन सफल तरीके से किया गया जिसमें विभागों के अधिकाधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्साभ लिया जिनमें राजेश सिंह, डी.सी. मंडल, पार्थो आचार्य, आलोक जेना, भास्कभर गुहा,एस.एनोम होरो, सुनीता कुमारी,सूरज गुप्तात, टी. श्रीनिवास राव, ए. श्रीनिवास राव, हरी महादेवन, के. अरूणा, महेन्द्र  सोनकुसले,नागेश कुमार राय, नारायण धकाते, प्रवीण कुमार, प्रवीण सलूजा, प्रियंका साहू, राजेश सिंह, नरेद्र कुमार, रीना सिंह, टिंकू कुमार, जितेन्द्र् हंसदा, दुर्गेश कर्माकार, विमल विश्वाकर्मा , अरिंदम राय, एवं एम. पदमावती शामिल हुए । कार्यक्रम के संचालन एवं प्रबंधन में पी.के.गवेल, वरिष्ठम अनुवादक ,पी.एल. जाटवर, वरिष्ठअ अनुवादक एवं सावन सिंह कंवर, कार्यालय सहायक की विशेष भूमिका रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!