April 29, 2022
जोनल कार्यालय में हिंदी कार्यशाला संपन्न
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोनल कार्यालय, राजभाषा विभाग, बिलासपुर में आज दिनांक 29.04.2022 को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के राजभाषा नोडल कर्मचारियों नें भाग लिया । इस कार्यशाला में मासिक प्रगति रिपोर्ट बनाने में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । विभागों से प्राप्त रिपोर्ट का मदवार समीक्षा करते हुए उनकी कमियों को दूर करने के उपाय से अवगत कराया गया तथा वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 के लक्ष्य, राजभाषा नियम एवं प्रेरणा व प्रोत्साहन से काम किए जाने के बारे में जानकारी दी गई ।कार्यशाला वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री विक्रम सिंह के समन्वय में हुआ तथा संचालन श्री पी.के. गवेल, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा किया गया ।