March 31, 2022
अवैध कबाड़ पर हिर्री पुलिस की कार्रवाई, लाखों का माल जब्त
बिलासपुर. हिर्री पुलिस ने बताया कि मुखबीर से मोबाईल फोन से सूचना मिला की एक ट्रक कमांक सीजी 10 एक्स 4487 में अवैध कबाड भरा हुआ है कि सूचना पर पेंड्रीडीह चौक में जाकर घेराबन्दी कर तस्दीक किया lजो एक ट्रक क्रमांक सीजी 10 एक्स 4487 में कबाढ़ से भरी हुई ट्रक मिली जिसमे 01 व्यक्ति मिला lजिसे पूछताछ करने पर अपना नाम पुन्नीराम ध्रुव पिता कार्तिकराम ध्रुव उम्र 31 साल साकिन जोगीपुर जुनापारा थाना तखतपुर का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में अवैध कबाड मिला। चोरी के माकुल संदेह होने पर पुन्नीराम ध्रुव के कब्जे से कबाड़ समान से भरी हुई एक ट्रक में लोहा टीना सायकल समान कबाड़ लगभग 04 टन वजनी कबाड कीमती 200000 रुपये समान जप्त किये आरोपी का कृत्य धारा 41(1+4) जा. फौ./ 379 भादवि का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देकर मामला अजमानतीय होने से इस्तगासा तैयार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गयाl