15 टन अवैध कबाड़ के साथ  हिर्री पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. थाना हिर्री में मुखबीर के जरिये सूचना मिला की बिलासपुर की ओर से 02 वाहनो में भरकर लोहे का विभिन्न सामान कबाड के रुप में परिवहन हो रहा है जिसे चोरी का होने का संदेह है। उक्त सुचना पर थाना प्रभारी हिर्री हरविन्दर सिंह के निर्देशन पर हिर्री पुलिस द्वारा टीम बनाकर पेंड्रीडीह चौक में घेराबंदी कर मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध वाहनो को पकड़ा गया ।चेक करने पर वाहन में विभिन्न साईज के लोहे का टुकडा, लोहे का प्लेटस आदि बरामद हुये जिनके संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिये जाने पर, आरोपीयो द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया ।जो उक्त मामले में वाहन स्वराज माजदा कमाक सी.जी.05 डी. 9159 में भरा हुआ 10.570किलो ग्राम लोहे का कबाड कीमती 422800 /-रुपये आरोपी रंजित ध्रुव पिता राजेश ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन खरकेना थाना हिर्री जिला बिलासपुर एवं वाहन क्रमाक सी.जी.04 एल.सी. 9172 में 5080किलो ग्राम लोहे का कबाड कीमती 203200 /- रुपये का आरोपी रोहित साहु पिता शशी साहू उम्र 26 वर्ष साकिन बन्नाक चौक थाना सिरगीट्टी के कब्जे से चोरी का मशरुका होने का संदेह पर जप्त कर पृथक पृथक धारा 41(1–4)जा.फौ./ 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये कुल मशरुका 15.650 टन कुल कीमती 626000 /- रुपये का जप्त कर आरोपीयो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में सउनि. हेमंत सिंह, बी.आर. साहू, प्र.आर. बृजेश मिश्रा. आरक्षक जोहन टोप्पो, श्याम साहू, रवि विश्वकर्मा का विषेश योगदान है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!