इतिहास 21 फरवरी : स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा राष्ट्रपति के सामने हुआ पेश


हर गुजरता दिन इतिहास (Today History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 21 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है. इतिहास में 21 फरवरी (21 February) के नाम पर भी बहुत सारी घटनाएं दर्ज हैं. आज के दिन स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा राष्ट्रपति को पेश किया गया था. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच लाहौर घोषणा पर समझौता हुआ था. वहीं सहस्त्राब्दी के पहले महाकुंभ का समापन हुआ था.2001 में इस सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन किया गया था और 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इस कुंभ का समापन हुआ.

21 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
  • 1948 : स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा राष्ट्रपति को पेश किया गया था.
  • 1959 : दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी.
  • 1965 : विवादित राष्ट्रवादी अश्वेत नेता मालकॉम एक्स की अमेरिका में हत्या. न्यूयार्क में 400 समर्थकों के सामने गोली मारी गई.
  • 1972 : अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड पी निक्सन ने चीन की यात्रा कर दोनों देशों के बीच पिछले 21 साल के दुराव को समाप्त किया था.
  • 1999 : युनेस्को ने 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था.
  • 1999 : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच लाहौर घोषणा पर समझौता हुआ.
  • 2001 : सहस्त्राब्दी के पहले महाकुंभ का समापन हुआ था.
  • 2004 : देश की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डब्ल्यू टी ए खिताब जीतकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.
  • 2008 : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली जरदारी ने मुस्लिम लीग (एन) के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ से हाथ मिलाया था.
  • 2013 : हैदराबाद में एक के बाद एक बम धमाकों में 17 लोगों की मौत हुई थी. 100 से ज्यादा जख्मी हुए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!