November 28, 2021
हितेश यादव पंचतत्व में हुए विलीन
बिलासपुर. तखतपुर परिक्षेत्र के ग्राम राजपुर केकती निवासी गोटिया परिवार में रहने वाले हितेश यादव आयु 26वर्ष का दुखत निधन 26 नवम्बर दिन शुक्रवार को हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों के अलावा परिजन उपस्थि रहे। वे गोटिया लोचन यादव के नाती और सुरेश यादव के पुत्र थे।