November 22, 2024

गृह मंत्री Amit Shah ने अहमदाबाद में किया मतदान, गुजरात के 6 नगर निगमों में वोटिंग जारी


अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को अहमदाबाद पहुंचकर गुजरात निकाय चुनाव (Gujarat Civic Election) के लिए मतदान किया. अमित शाह ने अहमदाबाद नगर निगम के नारनपुर वार्ड में अपना वोट डाला. बता दें कि गुजरात में छह नगर निगमों के लिए मतदान जारी है, जिसके परिणाम की घोषणा 23 फरवरी को की जाएगी.

सीएम विजय रूपाणी भी करेंगे मतदान
कोविड-19 से पीड़ित पाए गए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) अपने गृहनगर राजकोट में अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डालेंगे. कोरोना की चपेट में आए रूपाणी फिलहाल अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट हास्पिटल में इलाज करा रहे हैं. बता दें कि विजय रूपाणी 14 फरवरी को वडोदरा में एक रैली को संबोधित करते हुए मंच पर गिर गए थे. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

575 सीटों के लिए मतदान
अधिकारियों ने बताया कि कुल 575 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिसके लिए 2276 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से बीजेपी के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, राकांपा के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है, जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि 11121 चुनाव बूथ में से 2255 संवेदनशील और 1188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है.

23 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव (म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के लिए मतदान आज (21 फरवरी) को हो रहा है, जबकि तहसील पंचायत और जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान 28 फरवरी को होगा. म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जबकि तहसील पंचायत और जिला पंचायत चुनाव के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पांच राज्‍यों में चुनाव से पहले BJP का महामंथन, PM Modi पार्टी पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित
Next post Covid-19: संक्रमण रोकने के लिए BMC ने की सख्ती, करीब 32 करोड़ जुर्माना वसूला
error: Content is protected !!