युवा कांग्रेस चुनाव में विजयी यादव बंधुओं का सम्मान

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा यादव सभा ने शनिवार को ग्राम लखराम में एक समारोह आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने युवा कांग्रेस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जिलाध्यक्ष राजू यादव, उपाध्यक्ष विरेंद्र यादव, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव व महामंत्री अमित यादव को श्रीफल और शाल भ्ोंटकर सम्मानित किया। बेलतरा विधानसभा यादव सभा के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कृषि उपज मंडी सदस्य अनिल यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष के मार्गदर्शन में दीपावली के दूसरे दिन ग्राम ख्ौरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में गोर्वधन पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए आसपास के गांवों के 21 यादव बंधुओं की समिति बनाई गई। समारोह में पांडेपुर के पूर्व सरपंच सुधाराम यादव, उपसरपंच बलराम यादव, मंडी सदस्य व युवा यादव सभा अनिल यादव, मार्केटिंग सदस्य रामेश्वर यादव, संतोष यादव, दीनदयाल यादव, पूर्व सरपंच ब्रजेश यादव, श्रवण यादव, रामनाथ यादव, राध्ो यादव, लखन यादव, अभिष्ोक यादव, जितेंद्र यादव, अर्जुन यादव, प्रमोद यादव, सुरेंद्र यादव, सौरभ यादव, लक्ष्मी यादव, अरुण यादव, सूर्यप्रकाश यादव सहित सैकड़ों सामाजिक बंधु मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!