September 11, 2025
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको का सम्मान
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य, पतंजलि योग समिति, टीम मानवता एवं डिवाइन हुंमिनिटी* के सयुंक्त तत्वाधान मे *5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षको को सम्मानित किया गया।
क्लब मे जुड़े शिक्षको को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दिनांक 5 सितंबर 2025 समय सुबह 09 बजे से 05 बजे तक घुरू अमेरी स्कुल एवं संदीपनी स्कुल बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर
MJF लायन डॉ. के के श्रीवास्तव एवं MJF लायन डॉ.लव श्रीवास्तव थे।
अन्य लोगो मे लायन नरेश, लायन अमित झा, लायन श्रीकांत इत्यादि उपस्थित थे।