जापान और टोक्यो में कोविड के नए केस में भयावह बढ़ोतरी, एक हफ्ते में हुए दोगुने


टोक्‍यो. जापान (Japan) की राजधानी में टोक्‍यो (Tokyo) में चल रहे ओलंपिक खेलों (Olympic Games) पर पूरी दुनिया की नजर है, लेकिन इसी बीच यह देश COVID-19 के खतरनाक प्रकोप से भी घिर गया है. टोक्यो में 12 जुलाई से स्‍टेट ऑफ इमरजेंसी लगी हुई है, ताकि 8 अगस्‍त तक चलने वाले ये खेल सफलता पूर्वक संपन्‍न हो जाएं. जबकि 1 अगस्‍त को ही ओलंपिक गेम के 10वें दिन देश में कोविड के 10,177 नए केस (Daily New Case) और 5 मौतें दर्ज हुईं हैं. पिछले हफ्ते ये आंकड़े 5,020 केस और 4 मौतों के थे.

लेकिन ओलंपिक नहीं है वजह

UPI की रिपोर्ट के अनुसार, जापान में COVID-19 मामलों की कुल संख्‍या अब बढ़कर 9,37,293 हो गई है. हालांकि टोक्यो ओलंपिक 2020 के प्रमुख तोशीरो मुतो ने रविवार को ही कहा है कि जापान में COVID-19 मामलों में हो रहे इजाफे का कारण ओलंपिक से जुड़ा नहीं है. बता दें कि ओलंपिक के लिए 206 देशों के 11,000 एथलीट जापान पहुंचे हैं. एथलीट समेत ओलंपिक से जुड़े बाकी सभी लोगों के साढ़े 3 लाख टेस्‍ट में केवल 72 रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई हैं. यानी कि इसका पॉजिटिविटी रेट बेहद कम 0.02 फीसदी है.

टोक्‍यो में दर्ज हुए 3 हजार से ज्‍यादा मामले 

ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहे टोक्यो शहर में रविवार को कोविड के 3,058 नए केस दर्ज हुए थे. यह भी पिछले हफ्ते के 1,763 नए केस से दोगुने के करीब हैं. वहीं बीते शनिवार को टोक्‍यो में एक दिन में रिकॉर्ड 4,058 नए केस दर्ज हुए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!