गर्भवती महिलाओं और 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टिफिन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा गरम भोजन

बिलासपुर. जिले में अब आंगनबाड़ी बंद कर गर्भवती महिलाओं और और 3-6 साल के बच्चों को घर-घर जाकर टिफिन में गर्म भोजन दिया जाएगा। कलेक्टर ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही जिले सभी आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके यहां रजिस्टर्ड बच्चों और गर्भवती मताओं की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की पौस्टिक आहार और उपचार में कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा।
इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों, संभागायुक्तों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों और बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत जिला स्तर पर निर्धारित मीनू अनुसार गरम भोजन एवं पोषण सामग्री का वितरण यथावत् रहेगा। सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे सुपोषण चौपाल, समूह की बैठकें इत्यादि नहीं होंगीं। गृह भेंट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा सजग अभियान अन्तर्गत प्राथमिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) की गतिविधियां निरंतर रखी जायेंगी। इसके साथ ही अधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए बच्चों की वृद्धि निगरानी तथा बच्चों एवं महिलाओं का नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच करने कहा गया है।

सुरक्षित भंडारण के निर्देश
कलेक्टर ने निर्देश जारी किया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसलिए वहां भले ही बच्चे न आएं, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र की साफ-सफाई और स्वच्छता पर कोई कोताही न की जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध चावल व अन्य कच्ची सामग्री को खराब होने से बचाने के लिए सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!