व्यापार में कितनी सफलता मिलेगी, कारोबार शुरू करने से पहले जरूर देख लें इन रेखाओं को
नई दिल्ली. बिजनेस करने वालों को अक्सर मुनाफे और नुकसान को लेकर आशंका बनी रहती है. विशेष रूप से जब नए कारोबार शुरू करने की होती है तो तनाव और भी बढ़ जाता है. परंतु, हस्तरेखा शास्त्र में इसका सरल तरीका बताया गया है. यानी बिना किसी हस्तरेशा विशेषज्ञ का पास गए खुद हथेली की रेखाओं को देखकर अपने बिजनेस का भविष्य जान सकते हैं. ऐसे में यदि आप भी नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो हथेली की इन रेखाओं को जरूर देख लें.
शनि और शुक्र की रेखाएं
अगर हथेली में शनि पर्वत की स्थिति सही नहीं या शनि ग्रह कमजोर है तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. इसके साथ ही शुक्र पर्वत बहुत अधिक उन्नत है तो यह व्यापार में घाटे का संकेत देता है. ऐसे में व्यापर करने से बचना चाहिए.
हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हथेली की हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा पर जाए तो यह व्यापार के लिए अच्छा संकेत नहीं है. अगर आपकी हथेली में ऐसा हो तो नए बिजनेस शुरू करने से बचें. इसका मतलब होता है कि व्यापार में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. साथ ही साथ ऐसी रेखा व्यापार की उन्नति में बाधक होती है. हस्तरेखा के जानकार हृदय और मस्तिष्क रेखा की ऐसी स्थिति को देखकर नया व्यापार शुरू करने से मना करते हैं.
जीवन रेखा और भाग्य रेखा
अगर हथेली में जीवन रेखा और भाग्य रेखा टूटी हो तो यह व्यापार के लिए शुभ संकेत नहीं है. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक ऐसी रेखा होने पर कोई भी नया व्यापार शुरू करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसी रेखाएं बिजनेस में परेशानियां खड़ी करती हैं. व्यापार में आर्थिक नुकसान होता है.
पतली और सख्त हथेली
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली पतली और सख्त हो तो व्यापार में कई तरह की आर्थिक परेशानियों के गुजरना पड़ता है. हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों के मुताबिक यह अच्छा नहीं है. इसका अर्थ है कि व्यापर पर विरोधियों की बुरी नजर रहेगी और वे लगातार नुकसान पहुचाने की कोशिश करेंगे.
हथेली भारी और भग्यरेखा लहरदार
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली भारी हो और भग्यरेखा लहरदार हो तो यह शुभ संकेत नहीं है. यह इस बात का संकेत देता है कि व्यापार में कोई अपना नुकसान पहुंचाएगा. साथ ही बिजनेस में तमाम कोशिशों को बावजूद भी तरक्की में किसी न किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होगी. ऐसे में अगर हाथ में ऐसी रेखा हो तो नया व्यापार शुरू करने से बचना चाहिए.
More Stories
राजकोट में 300 करोड़ रुपये की लागत से सद्भावना वृद्धाश्रम का शुभारंभ
मुंबई अनिल बेदाग : रामपर में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ₹300 करोड़ के निवेश के साथ राजकोट-जामनगर राजमार्ग के किनारे...
हममें क्षेत्रीयता से उठ राष्ट्रीयता पर खड़े होने का जज़्बा-डॉ.संगीता
सूर्य-पुष्पा फाउंडेशन ने किया सम्मान बिलासपुर/ नगर की समाज सेवी संस्था श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा विश्व हिन्दी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ...
पँ.अमृतलाल दुबे की जयंती 1 को सम्मान एवं विचार गोष्ठी भी होगी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि " तुलसी के बिरवा जगाय " के प्रणेता पं.अमृतलाल दुबे की 99 वीं जयंती...
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्लाबोल
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई के विरुद्ध सैकड़ों कार्यकर्ता के घेराव...
संगीता विश्व हिंदी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनोनित
बिलासपुर/विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली ने नगर की साहित्यकार एवं कवयित्री श्रीमती संगीता सिंह बनाफर को " प्रथम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष...
विश्व जल दिवस पर: हमारी नदियों के पुनर्जीवन की कहानी
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस वर्ष "विश्व जल दिवस" का विषय 'शांति के लिए जल' है। जल का जीवन...