आपका अगला पासपोर्ट कितना ‘स्मार्ट’ होगा ? ई-पासपोर्ट को समझिए आसान भाषा में

 

चंडीगढ़. डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने पासपोर्ट को भी स्मार्ट पहचान दस्तावेज में बदल दिया है। ई-पासपोर्ट न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय भरोसे को भी मजबूत करेगा।

पासपोर्ट क्या है?

ई-पासपोर्ट, पारंपरिक पासपोर्ट का ही उन्नत रूप है। दिखने में यह मौजूदा पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसके कवर के भीतर एक खास तकनीक लगी होती है।

 

इसमें शामिल होती है

आरएफआईडी यानी रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप

एक छोटा सा एंटीना

इस चिप में डिजिटल रूप से सुरक्षित रहती है

• पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत जानकारी

• फोटो और बायोमेट्रिक विवरण

पासपोर्ट नंबर, जारी होने की तारीख और वैधता

• डिजिटल सिग्नेचर और सुरक्षा कोड

यह पूरा डेटा अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के मानकों के अनुसार एन्क्रिप्टेड होता है, जिससे इसमें छेड़छाड़ करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

 

एयरपोर्ट पर क्या बदलेगा?

अब तक इमिग्रेशन प्रक्रिया काफी हद तक मैनुअल रही है। ई-पासपोर्ट के आने से इसमें बड़ा बदलाव दिखेगा।

  • मशीन स्कैन करते ही पासपोर्ट की जानकारी पढ़ लेगी। 

    • कुछ ही सेकंड में पहचान और वैधता की पुष्टि हो जाएगी।

    • फर्जी पासपोर्ट या छेड़छाड़ तुरंत पकड़ी जा सकेगी।

    • यात्रियों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी।

सरल शब्दों में कहें तो कम इंतजार, ज्यादा सुविधा और बेहतर सुरक्षा।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!