‘Howdy Modi’: यूएस में भारतीय समुदाय खास अंदाज में करेगा पीएम मोदी का स्वागत

नई दिल्ली. अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम का नाम ‘हाओडी मोदी (Howdy Modi)’ रखा गया है. यह कार्यक्रम 22 सितंबर को होने वाला है. दरअसल दक्षिण पश्चिम अमेरिका में दोस्ताना अंदाज़ में एक-दूसरे को ‘हाओडी (Howdy)’ कहने का चलन है. हाओडी (Howdy) अंग्रेजी शब्द हाओ डू यू डू (How do you do) का संक्षिप्त रूप है.

इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों के भाग लेने की संभावना. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई टिकट नहीं है. इसके लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण के अलावा भारतीय-अमेरिकी रिश्तों को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. Howdy Modi का आयोजन टेक्सस इंडिया फ़ोरम द्वारा किया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!