July 28, 2021
हावड़ा–साईनगर शिरडी- हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में हुआ विस्तार

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा हावड़ा एवं साईनगर शिरडी के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 जुलाई 2021 तक की जा रही है । यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु इस गाड़ी के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है | अब गाड़ी संख्या 02594 हावड़ा – साईनगर शिरडी, हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 05 अगस्त 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 02593 साईनगर शिरडी – हावड़ा, साईनगर शिरडी, से प्रत्येक शनिवार को दिनांक 07 अगस्त 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक चलेगी | इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर , रायपुर, दुर्ग, एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है ।