Hrithik Roshan का ‘Work From Home’ अंदाज भी है इतना गजब, PHOTOS हुईं VIRAL


नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. वह दुनिया के सबसे सेक्सिएस्ट पुरुष का खिताब भी हासिल कर चुके हैं. ऐसे में हर कोई उनका स्टाइल फॉलो करना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ फिल्मों या आउटडोर वर्क में ही नहीं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) वर्क फ्रॉम होम के दौरान में फुल टशन में रहते हैं. क्या आपने देखा है उनका WFH लुक…

सफेद शर्ट में डेशिंग लगे सुपरस्टार
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वह अपने ‘वर्क फ्रॉम होम’ (work from home) के अंदाज में नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह ही स्मार्ट और डैशिंग लगने वाले ऋतिक रोशन ने इन तस्वीरों में सफेद शर्ट और चश्मा पहना हुआ है. इस दैरान वह अपने टीम से बाते करते दिख रहे हैं.

Hrithik Roshan का टफ लुक
बी टाउन के हैंडसम बॉय ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी वॉल पर तक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह लैपटॉप की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें वह गहरी सोच में डूबे दिख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘गंभीर चेहरे से मूर्ख मत बनो. यह एक मेनू है.’ इसमें उन्होंने #itakemyfoodveryseriously #missinmysamosas के हैशटैग भी इस्तेमाल किया.

Hrithik Roshan के जन्मदिन पर फैंस के लिए तोहफा
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस बार अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को तौहफा देने वाले हैं. वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) में लीड रोल कर रहे हैं (Hrithik Roshan in Fighter). दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखी जाएगी (Deepika Padukone with Hrithik Roshan). इस फिल्म की घोषणा के बाद फैंस में उत्साह है वह बेसब्री से इसके फर्स्टलुक का इंतजार कर रहे हैं.

फैन को दिया था ये जवाब
बता दें हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक फैन ने उनसे AC ठीक करने के लिए पूछा. फैन ने कहा, ‘क्या आप मेरी फ्री एसी सर्विस में मदद कर सकते हैं??’ जिसका उन्होंने जवाब दिया, ‘आपकी सेवा में हाजिर है मैम!’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!