पुलिस अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर 550 यूनिट रक्त एकत्र, SSP ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

बिलासपुर. पारूल माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर के द्वारा थैलासीमिया पीड़ित मरीजो को तथा उनके परिवार के सदस्यों को राहत पहुचाने के लिए रक्त एकत्रित किये जाने के उद्देश्य से बिलासपुर के एनजीओ जज्बा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, आश्रयनिष्ठ वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाईन बिलासपुर में किया गया। जिसमें बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण के काफी संख्या में लोगों के द्वारा इस शिविर में उपस्थित होकर थैलासीमिया पीडित मरीजो के लिये स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 35 महिला एवं 515 पुरुष के द्वारा अपने नाम का रजिस्टेशन कराया गया, इस शिविर में पहली बार रक्तदान कर रहे लगभग 300 नव युवक / युवतियों का उत्साह काफी देखने को मिला, जिसमें 550 युनिट बल्ड (रक्त) एकत्र किया गया। पुलिस विभाग के द्वारा रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं संस्था के द्वारा विशेष गिफ्ट हेम्पर प्रदाय किया गया।
 पारूल माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर के द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये निःशुल्क सर्निंग लायसेंस परिवहन विभाग के सहयोग से बनवाया जायेगा। रक्तदाता बुधवार को परिवहन कार्यालय बिलासपुर में उपिस्थित होकर पुलिस विभाग के द्वारा दिये गये प्रशंसा पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनवा सकते है। इस शिविर को सफल बनाने में  मंजुलता करेकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र,  घनेन्द्र ध्रुव रक्षित निरीक्षक, बिलासपुर, पुलिस अस्पताल व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित रहे।पुलिस विभाग के द्वारा किये गये थैलासीमिया पीडित मरीजो के लिये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की थैलासीमिया पीड़ित मरीज एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं शहर / ग्रामीण के लोगो के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!