September 18, 2022
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सिम्स में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया
बिलासपुर. 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन के प्रथम दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सिम्स ब्लड सेंटर में बेल्हा तथा तखतपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में धरम लाल कौशिक,पूर्व नेता प्रतिपक्ष, हर्षिता पांडेय,पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग, आलोक डंगस प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा,डॉ कृष्णमूर्ति बांधी , भूपेश सवन्नी,प्रदेश उपाध्यक्ष BJP ने विशेष रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।श्री सौरभ कौशिक,जिला महामंत्री तथा सिम्स प्रभारी द्वारा रक्तदान शिविर में आये रक्तदाताओं का स्वागत किया गया।उपरोक्त शिविर में सिम्स में MBBS अध्ययन रत छात्र/छात्राओं के साथ ही सिम्स के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया।इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय के पहल से रक्तदाताओं की सम्पूर्ण जानकारी रक्तदान के साथ साथ ही e-रक्तकोष पोर्टल के माध्यम से सीधे सीधे मंत्रालय को अवगत कराया गया तथा रक्तदान अमृत महोत्सव में रक्तदान करने वालो को हांथो हाथ डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के 40रक्तवीरो ने रक्तदान किया जबकि सिम्स के 29 विद्यार्थियों एवम कर्मचारियों ने रक्तवीर बनने का गौरभ प्राप्त किया।