May 11, 2022
हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए बिलासपुर में मानव श्रृंखला बनाई गई
बिलासपुर. सेव हसदेव बिलासपुर छत्तीसगढ़ टीम द्वारा बिलासपुर में मोंन मानव श्रृंखला गांधी चौक से लेकर नेहरू चौक तक बनाई गईI इसमें बिलासपुर के सर्व समाज के लोगों ने शामिल हुए साथ में कई संस्थाओं के अध्यक्ष व पदाधिकारी बच्चे महिलाएं बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए यह प्रकृति को बचाने के लिए एक लड़ाई है जिसे छत्तीसगढ़ वासियों को लड़नी है lजल जंगल और जमीन इस पर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों का हक है और इसकी रक्षा का दायित्व भी समस्त छत्तीसगढ़ वासियों का है lयह किसी एक शहर एक नगर की लड़ाई नहीं है बल्कि प्रकृति को बचाने के लिए एक जन आंदोलन है इसकी शुरुआत बिलासपुर से हो चुकी है lआवाज जी उसकी आवाज तीसगढ़ के हर शहर में हर गांव में हर नगर में हर घर में पहुंचेगी पेड़ों को बचाना है प्रकृति को सवारना है हम सब को मिलकर आगे आना है पेड़ है तो जीवन हैl
आम जनता का कहना है विकास वह भी चाहते हैं पर विकास के नाम पर पेड़ काटना प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना वह कतई मंजूर नहीं है l विगत वर्ष करोना काल में फर्स्ट और सेकंड में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी हुई उससे लोगों को पेड़ों का महत्व मालूम पड़ा पर लगता है सरकार अभी भी कुंभकरण की नींद में सोई हुई हैl जानबूझकर उद्योगपतियों की राह पर चल पड़ी है गांधी जी की पार्टी गांधी जी को अपना आदर्श बताने वाले आज बताएं क्या गांधी जी ने कभी कहा था कि आप पेड़ों को काटे प्रकृति के साथ खिलवाड़ करेंl
बिलासपुर की जनता ने आज से 20 साल पहले किस तरह जगह-जगह पेड़ लगे हुए थे हरियाली थी और आज हर जगह खाली है और आरपा मैया मृत छैयां पर पड़ी है विकास तो हुआ है पर विनाश के नाम पर हुआ है lजिस तरह सड़कों को बड़ा करने के लिए अंधाधुन पेड़ों की कटाई की गईl उसका भुगतान बिलासपुर की जनता ने भुगत रही है शासन कहता है कि हम 100 पेड़ काटते हैं तो दो हजार नए पेड़ लगाते हैं हम कहते हैं आप दो हजार पेड़ लगाए हो कम से कम आप 100, पेड़ हमें दिखा दो जो जिंदा हो बड़े हो गए हो एक पेड़ को लगाना वह उसे देखभाल करना बड़ा करना कम से कम 10 से 15 साल लगते हैं और पेड़ काटने में 10 से 15 मिनट लगते हैं एक पेड़ हजारों लोगों की जान बचाता है ऑक्सीजन देकर शुद्ध हवा देकर फल फ्रूट देकर आज के इस शांतिपूर्ण आंदोलन में बिलासपुर की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें सिंधी समाज के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाईl