सेवा में सर्वोपपरि है मानव सेवा- कुलपति प्रो. चक्रवाल
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय प्याऊ सेवा (जीपीएस) का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिलीप झा उपस्थित रहे।
प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर कुलपित महोदय प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि जल ही जीवन है ऐसे में लोगों की पानी की प्यास को तृप्त करना सर्वोपरि सेवा है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के साथ ही सामाजिक दायित्वबोध के साथ यह सुविधा प्रारंभ की है जिसमें परंपरा अनुसार पानी के साथ गुड़-चना भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय के अन्य स्थानों पर भी जल्दी ही जीपीएस सेवा का प्रारंभ किया जाएगा। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के सकारात्मक विचारों एवं प्रयासों की सराहना की।
छत्तीसगढ़ का एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के अपने गुरुत्तवर दायित्व के निर्वहन के क्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासनिक भवन के सामने प्याऊ और गुड़-चना सेवा प्रारंभ किया गया। मिट्टी के घड़ों में शुद्ध शीतल पेय जल की व्यवस्था के साथ की गई है। इस सुविधा का लाभ विश्वविद्यालय में आने वाले लोगों के साथ ही विद्यार्थियों को भी प्राप्त होगा। गर्मी के दौर में राहगीर एवं आम नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की होती हैं। राह चलते राहगीरों एवं आम नागरिकों को पीने की पानी समस्या के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े आसानी से शुद्ध पेयजल मिल सके इसे ध्यान में रखकर यह योजना प्रारंभ की गई है।