February 20, 2021
मानवता फिर हुई शर्मसार, नाले के पास नवजात बच्ची को फेंका
बिलासपुर. शनिवार को सुबह समय लगभग 10:30 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना सिपत क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुकदा और कुली के बीच खार में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में नाले के साथ में मिली है । सूचना पर डायल 112 सिपत ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंची डायल 112 टीम को कॉलर ने बताया कि ग्राम कुकदा निवासी यशोदा रात्रे पति बहोरिक रात्रे उम्र 50 वर्ष जो लकड़ी बीनने गई हुई थी को नवजात बच्ची लावारिस हालत में कुकदा और कुली के बीच खार में मिली है । तत्काल डायल 112 टीम द्वारा यशोदा रात्रे के साथ नवजात बच्ची को 112 वाहन से उचित उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत लाकर भर्ती कराया गया । इस कार्यवाही में डायल 112 टीम का सराहनीय योगदान रहा ।