बिलासपुर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया हमर तिरंगा कार्यक्रम, शहीद परिवारों को किया गया तिरंगा भेंट

बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस द्वारा लखीराम ऑडिटोरीयम में हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद परिवारों का सम्मान कर तिरंगा भेंट किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  रश्मि आशीष सिंह संसदीय सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य अतिथिगण  अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मण्डल,  शैलेश पाण्डेय नगर विधायक बिलासपुर,  रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर,  अरुण चौहान ज़िला पंचायत अध्यक्ष,  प्रमोद नायक, अध्यक्ष ज़िला सहकारी बैंक, संजय अलंग कमिश्नर बिलासपुर संभाग ,  रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज मंचासीन रहे।कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, बिलासपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारीगण, ज़िले के समस्त थाना प्रभारी एवं कर्मचारीगण तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन उपरांत राजकीय गीत से किया गया।इस दौरान  पारुल माथुर पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर द्वारा अतिथियों का स्वागत कर अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संक्षिप्त विवरण दिया।मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणो द्वारा अपने उद्बोधन में तिरंगा के महत्व को बताते हुए और शहीद परिवारों का अभिवादन करने उपरांत उन्हें तिरंगा वितरण किया गया।हमर तिरंगा कार्यक्रम में कुल 27 शहीदों के परिजनों को तिरंगा भेंट किया गया। इसमें 2 भारतीय सेना के शहीद परिवार एवं 25 छत्तीसगढ़ पुलिस के शहीद परिवार सम्मिलित हुए।सभी परिजनों को तिरंगा, शॉल, श्रीफल एवं मिठाई भेंट किया गया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में  रोहित कुमार झा अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं राष्ट्रगान उपरांत शहीदों के परिजनों को ससम्मान विदाई दी गयी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!