हास्य हर्बल योग ने मनाया शिवरात्रि पर्व
बिलासपुर. मंगलवार सुबह हास्य हर्बल योग के सदस्यों द्वारा महां शिवरात्रि पर्व पर सर्वप्रथम भगवान शिव की पूजा परमेश्वर तिवारी द्वारा फिर महाँम्रत्युय का जाप 11 बार शंकर मिश्रा द्वारा तत्पश्चात प्रशाद एवं ठंडाई वितरित किया गया। साथ ही साथ भजन का आयोजन भी क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष कन्हैया आहूजा,लोमस साहू,प्रताप पर्थानी,प्रताप पारवानी, राजू हरियानी,परमेश्वर तिवारी के के घोरे,शंकर मिश्रा,तुशार गढ़ेवाल,बबलू ठाकुर, दयाराम लालवानी, मुरारी गुप्ता,अमर रूपानी, नरेश गेहानी वी के पंकज,एस आर पांडे,मनोहर अरोरा,दौलतराम चौधरी, राकेश कुमार,सन्नी,मैडम अन्नपूर्णा करिहार,शांति निशाद,लक्ष्मी,रूपा मंगवानी, क्रिष्णा पर्थानी, पूजा मंगवानी,मुस्कान रूपानी,आरती ठाकुर,मैडम मिश्रा,आभा सक्सेना,सहित क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।