March 22, 2022
हास्य हर्बल योग ने खेली फूलों की होली
बिलासपुर. रविवार शाम हास्य हर्बल योग के सदस्यों द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम रोट्री क्लब में रखा गया,जिसमें सर्वप्रथम फाग एवं होली गीतों पर जमकर डांस एवं फूलों की बरसात तत्पश्चात क्लब के ही सदस्यों द्वारा गीत संगीत, चुटकुले,शायरी व हास्य कविताएँ भी पेश की गयी जिसमें क्लब के सभी महिला व पुरूष सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाते हुए स्वादिष्ट ब्यंजनो का भी स्वाद उठाया गयाlमंच संचालन कन्हैया आहूजा ने किया I आभार व्यक्त राजू भाई ने किया lइस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में हास्य हर्बल योग के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा I