हमप्यालों ने की थी हत्या, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी को दिनांक 24.03.2022 को सूचना मिली कि पुलिस काॅलोनी तिफरा के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना पर घटनास्थल का तस्दीक किया गया जहाॅ आसपास लोगो द्वारा अज्ञात शव का पहचान पंकज उर्फ विक्की तिवारी पिता संतोष तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी आवासपारा परसदा थाना चकरभाठा के रूप मे किया गया। मृतक के सिर मे चोट आकर चेहरे पर खून लगकर सुख गया था। सूचक कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 24/2022 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया। मर्ग जांच पर मृतक के परिजनों का कथन लिया गया जिन्होने मृतक की मृत्यु पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर मे चोट पहुॅचाकर हत्या करना शंका जाहिर किये थे। मृतक के पीएमकर्ता डाॅक्टर सिम्स बिलासपुर द्वारा क्योरी रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु होमोसाईडल इन नेचर लेख किये जो मृतक की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर मे चोट पहुॅचाकर हत्या करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 289/2022 धारा 302, 201 भादवि. कायम कर मामले की गंभीरता से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  पारूल माथुर को अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर)  उमेश कश्यप एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  (सिटी कोतवाली)  स्नेहिल साहू के निर्देशन एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के प्रभारी हरविन्दर सिंह द्वारा सिरगिट्टी पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी प्रारम्भ किया गया जो ज्ञात हुआ कि मृतक विक्की तिवारी के दोस्त छोटे लाल यादव व मिथुन उर्फ वीरसिंह बस स्टैण्ड के पास शराब के नशे मे घूम रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपियों ने अपने-अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक 22.03.2022 को विक्की तिवारी, छोटे लाल यादव एवं मिथुन उर्फ वीरसिंह तीनों शराब पीने भठ्ठी गये हुये थे। अधिक मात्रा में शराब पीकर विक्की तिवारी को छोड़ने पुलिस काॅलोनी के पीछे नाला रेल्वे लाईन के पास गये और वहां पर पड़े बिस्तर में विक्की तिवारी को लेटाकर जाने लगे तो विक्की तिवारी माॅ-बहन की गाली देने लगा, मना करने पर भी नही माना तो मिथुन उर्फ वीरसिंह गुस्से में आकर पास में पड़े पत्थर से विक्की तिवारी के सिर पर पटक दिया तथा बाजू में खड़े छोटे लाल यादव द्वारा पास में पड़े लोहे के पट्टे से विक्की तिवारी के सिर पर मारा जिससे विक्की तिवारी के सिर से खून बहने लगा, दोनो वहां से भागकर अपने अपने घर चले गये। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पत्थर के टुकडे व लोहे की पट्टी जप्तकर आरोपियों की विधिवत् गिर. कर दिनांक 19.04.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी सिरगिट्टी उप निरीक्षक सागर पाठक, एसीसीयू से उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, थाना सिरगिट्टी से सउनि जीवन जायसवाल, प्र.आर. 53 अनिल साहू, आरक्षक हेमंत सिंह, शशीकांत जायसवाल, अफाक खान, कमलेश्वर शर्मा, अशोक कोरम एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!