कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से कोनी में स्वास्थ्य विभाग के शिविर से सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

बिलासपुर. जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, पूरी टीम के साथ कोरोना काल में पीड़ितों का जनमानस के सेवा कार्यो में अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए हैं , इसी क्रम में में  अपने निज निवास कोनी क्षेत्र में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  शिविर लगवाया, विदित हो कि कोनी क्षेत्र में तीन दर्जन लोग कोरोना से कॉल कलवित्त हो गए हैं, स्वास्थ्य विभाग का कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में भ्रमण करवाया, जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए,इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से बेलतरा क्षेत्र कोविड प्रभारी डॉ तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे.

इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच किया गया एवं  कोरोना प्रभावित लोग से मिलकर उनका संभल मनोबल बढ़ाया गया, उन्हें मार्गदर्शन किया गया, साथ ही सर्दी खांसी बुखार मलेरिया आदि बीमारी पीड़ित लोगों के रोगियों को भी जांच किया गया, साथ ही नगर वासियों को वैक्सीन लगवाने एवं कोरोना काल में किस प्रकार जीवन यापन किया जाए इस हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया.
इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ जनक पांडे, राजू, गीता, ईश्वर पटेल, राजू पटेल, राजकुमार टांडे, राम विजय गढवाल, गोपीचंद्र श्रीवास, आनंद श्रीवास, वेदव्यास श्रीवास, अनिल श्रीवास्, राहुल श्रीवास, राहुल पांडे, विकी, अंबुज अग्निहोत्री, हर्ष कश्यप, जय शर्मा, मनोज गढ़वाल, मनोज पटेल, मनोज दास, विनोद यादव, रमेश तिवारी, इंद्रेश, शिवा शंकर पटेल, प्रमोद यादव, पंचू यादव, विनोद यादव, सुरेश यादव, रवि यादव, लाला यादव, सम्राट यादव, कपिल केवट, रोहित केवट, मितानिन श्रीमती सुधा मंडल, श्रीमती कांति पटेल, श्रीमती चंद्रकिरण निर्मलकर, श्रीमती सुभद्रा गढ़वाल, दीपक खरे, सोनू यादव, पार्थ बंटी मासरे,  छोटू वस्त्रकर आदि जनों ने उपस्थित होकर बारी-बारी से मोहल्ले अनुसार अपना सहयोग प्रदान किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!