चक्रवात. तट के दायरे में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा

जखाऊ. जैसे ही चक्रवात ‘बिपारजॉय’ निकट आ रहा है और गुजरात तट से दूर कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल बनाने की संभावना है। सरकार ने लक्ष्य तट से 10 किलोमीटर के अंदर रह रहे लोगों को यहां से निकालने का काम शुरू कर दिया है। इनमें कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय क्षेत्र शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से तट से 10 किमी के दायरे में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। “वीएससीएस (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) बिपरजोय 13 जून, 2023 को 0230 IST पर पूर्वोत्तर और आस-पास के पूर्व-मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में और जखाऊ बंदरगाह से 360 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था। “भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम पोस्ट में कहा कि 15 जून की शाम तक वीएससीएस के रूप में जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ को पार कर जाएगा। राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है कि मौसम की इस घटना के कारण जनहानि न हो

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!