October 6, 2024

बहु को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पति व सास गिरफ्तार

बिलासपुर. पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि  सूचक विनोद पटेल पिता स्व.डेरहा पटेल उम्र 35 साल साकिन सोन थाना पचपेड़ी का दिनांक 13.08.22 को थाना उपस्थित थाना प्रभारी के नाम एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। कि सूचक की बहन महेश्वरी पटेल दिनांक 12.08.22 को अपने ससुराल मनवा में फांसी पर लटकी थी। जिसे उसका पति फुलकरण पटेल फांसी से उतार कर साक्ष्य में अपराध को छिपाने के नियत से मृतिका के परिजन को बिना सूचना दिये शव को शमशान घाट ले जाकर दफान दिया है कि सूचक के रिपोर्ट पर मर्ग क्र 41 / 2022 धारा 174 जाफौ दिनांक 13-08-2022 को कायम कर जांच में लिया गया। तथा घटना उच्चधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में तथा एसडीएम  मस्तुरी के आदेश से नायब तहसीलदार मस्तुरी के उपस्थित में शव का उत्खनन कर शव का पंचनाम कार्यवाही बाद शव का डॉक्टर टीम से पीएम कराया गया था। सम्पूर्ण मर्ग से मृतिका के वारिसनो के कथन के आधार पर पति के द्वारा चरित्र शंका पर से पति एवं सास के द्वारा मारपीट कर परेशान करते थे ।जिससे मृतिका तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 306 201,34 भादवि घटित कराना पाये जाने से आरोपी 01 फुलकरण पटेल 02. बृहस्पति बाई पटेल दोनो साकिनान मनवा थाना पचपेडी को आज  विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुर्ग-नौतनवा-एक्सप्रेस गाड़ियों में एलएचबी कोच की सुविधा
Next post विधायक व संसदीय सचिव के खिलाफ भड़का आक्रोश, सतनामी समाज के लोगों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
error: Content is protected !!