हरियाली अमावस्या को पति-पत्‍नी जरूर करें यह काम, हमेशा मजबूत रहेगा रिश्‍ता


नई दिल्‍ली. सावन महीने के प्रमुख व्रत में से एक है हरियाली अमावस्‍या (Hariyali Amavasya). हरियाली अमावस्‍या पति-पत्‍नी (Husband-Wife) के रिश्‍ते के लिए अहम है. इस दिन पति-पत्‍नी साथ में शिव-पार्वती की पूजा करें तो इससे बहुत कई लाभ मिलते हैं. इस बार हरियाली अमावस्‍या 8 अगस्त, रविवार को है.

ये है पूजा विधि 

हरियाली अमावस्या के दिन पति-पत्‍नी साथ में भगवान शिव (Lord Shiva) और देवी पार्वती (Devi Parvati) की पूजा करें. इसके लिए शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें, सफेद फूल चढ़ाएं. देवी पार्वती को श्रृंगार चढ़ाएं. दीपक जलाएं, उन्‍हें भोग लगाएं. पूजा के दौरान ऊँ उमामहेश्वराय नम: मंत्र का जाप करें. पूजा का प्रसाद पति-पत्‍नी ग्रहण करें और परिवार के सदस्‍यों में भी बांटे. यह पूजा करने से मैरिड लाइफ अच्‍छी रहती है और परिवार में खुशियां आती हैं.

हरियाली अमावस्‍या के दिन पौधा जरूर लगाएं. सावन महीने में पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. इस दिन मंदिर में या किसी सार्वजनिक स्‍थान पर पौधा लगाएं और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करें.

पितरों के लिए तर्पण करें

इस अमावस्या पर अपने पूर्वजों के लिए तर्पण करें. अमावस्‍या के दिन सुबह घर पर ही गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करें और मन में सभी तीर्थों को नमन करें. इसके बाद पितरों का श्राद्ध और तर्पण करें. सावन की इस अमावस्‍या पर दान जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!