April 13, 2023
टंगिया से पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने लगा ली फांसी
बिलासपुर. चरित्र शंका पर पति द्वारा शराब पीकर टांगी से वार कर पत्नी को हत्या कर स्वयं आरोपी पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया,सूचना पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई में लिया गया है कोटा पुलिस के अनुसार मृतका तितरी बाई बघेल क्षेत्र के मोहनभाटा में रहती थी। आये दिन महिला का पति उससे चरित्र शंका को लेकर विवाद करता था। बीती रात आवेश में आकर पति कोमल बघेल ने टंगिया से तितरी बाई पर वार कर हमेशा के लिए मौत के नींद सुला दिया और घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। कोटा पुलिस ने महिला एवं पुरुष दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है।