कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवारों के बीच मै बढा आपकी सँस्कृति ,सँस्कार ने मुझे बहुत प्रभावित किया-धर्मजीत
बिलासपुर. कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवारों के बीच मै बढा आपकी सँस्कृति ,सँस्कार ने मुझे बहुत प्रभावित किया ।
उपरोक्त बाते तखतपुर विधायक धर्मजीत सिँह ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित मकर सँक्राति समारोह मे मुख्य अतिथि की आसँदी से कही उन्होने विधायक मद से 20 लाख रुपये निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन लोखँडी हेतु देने की घोषणा की एवँ भवन पहुँच मार्ग के चौडीकरण एवँ सी.सी.रोड निर्माण हेतु आश्वासन दिया उन्होने निर्माणाधीन भवन के डिजाइन एवँ गुणवत्ता की प्रशंसा की और सभी तरह के विकास कार्य मे सहयोग का आश्वासन दिया ।
मँच के प्रदेशाध्यक्ष बी.के पान्डेय के नेतृत्व एवँ सहयोग हेतु साधुवाद दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मँच के सँरक्षक पूर्व विधायक शैलेष पान्डेय ने भवन के भूमिपूजन से अब तक के निर्माण कार्य की प्रगति पर मँच को बधाइयां देते हुए कहा कि पहले टेन्ट लगाकर कार्यक्रम करते थे अब छत है , उन्होनें अपने सतत सहयोग हेतु अश्वासन दिया ।
मँच के प्रदेश सँगठन सचिव सुदेश दुबे साथी ने बताया कार्यक्रम के प्रारँभ मे अतिथियों ने परिसर मे स्थापित भगवान श्री परशुरामजी की महाआरती एवँ पूजन किया ।
अतिथियों का शाल श्रीफल एवँ मल्यार्पण कर स्वागत आदित्य त्रिपाठी,राजेश पान्डेय,अमित तिवारी,सुदेश दुबे,लक्ष्मीकाँत दीक्षित, बसँत बाजपेई,मनोहरलाल मिश्र ,शास्वत तिवारी, प्रभात अवस्थी,सुरेंद्र तिवारी,रामशँकर शुक्ल,सँजय तिवारी,योगेश मिश्र के.एस.अवस्थी चन्द्रप्रदीप बाजपेई, सुनील दत्त मिश्र किया।
कु अवि तिवारी ने भजन प्रस्तुत किया ।
सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान श्रीमती रश्मिलता मिश्रा का किया गया।
मँच द्वारा श्रीराधाकृष्ण प्रतियोगिता एवँ क्राँतिवीर पँ.चन्द्रशेखर आजाद निबँध प्रतियोगिता के पुरस्कार एवँ छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण अतिथियों ने किया ।
मँच द्वारा 11 वर्षो से प्रकाशित मासिक पत्रिका ब्रम्ह आलोक के 127 वे अँक का विमोचन अतिथियों ने किया । मँच द्वारा छत्तीसगढ़ मे निवासरत कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार की गणना का शुभारंभ किया गया । भवन निर्माण हेतु देवेन्द्र बाजपेई ने 1लाख 11हजार 1 सौ 11 रूपये देने की घोषणा की ।
सफल सँचालन अमित तिवारी,सुदेश दुबे एवँ सँजय तिवारी ने किया।
आभार प्रदर्शन कार्यक्रम सँयोजक आदित्य त्रिपाठी ने किया