अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल में I I M U N का आयोजन

बिलासपुर। अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल में I I M U N आयोजन समारोह उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ किया गया। आयोजन का आगाज विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन तथा छात्र पालकों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कश्मीर से आई हुई सुश्रीअंबर फातिमा ने I I M U N का परिचय देते हुए उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विद्यालयीन छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की लोकगीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
एडमिरल आर. हरि कुमार ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि I I M U N विद्यार्थियों को शिक्षा में श्रेष्ठ बनाने के अलावा उनके व्यक्तित्व को निखारने में विशेष भूमिका निभाता है एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए उनका रास्ता प्रशस्त करता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के कथन को दोहराते हुए कहा कि भारत पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर सकता है, विद्यालय में इस तरह के I I M U N जैसे आयोजन इस कड़ी में मील का पत्थर साबित होगा। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। पारुल विश्वविद्यालय से आए डॉ सुभांगी राव ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह विद्यार्थी जीवन में हमारी सोच को बदल कर ऊंचाइयों की ओर ले जाता है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुरिंदर सिंह चावला ने स्कूल आरंभ करने की यात्रा को बताते हुए कहा कि हमे साधारण से असाधारण बनना है। हमें अपने आप को अच्छाईयों से जोड़ कर रखना है और बुराइयों से दूर रखना है।

कार्यक्रम के अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन से प्रबंध निदेशक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
14 नवंबर से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय चलने वाली I I M U N को विभिन्न समितियों में विभक्त किया गया है। प्राथमिक विद्यालय समिति कक्षा 5वीं-7वीं 1. U N E P जलवायु परिवर्तन का मुकाबला। माध्यमिक विद्यालय समिति (कक्षा 7वीं-9वीं) 1. * C L A*: अमृतकाल विजन 2047 पर ज़ोर देते हुए एक विकसित राज्य बनने की रूपरेखा पर चर्चा। 2. U N W संघर्ष क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति। 3.Harry Potter: ट्राइविज़ार्ड टूर्नामेंट का पुनरुद्धार। उच्चतर विद्यालय समिति (कक्षा 10वीं-12वीं) 1. * लोकसभा*: W A G F संशोधन आदि समितियों एवं विषयों पर प्रथम दिवस में विभिन्न चर्चाएं हुई।
विद्यालय के अध्यक्ष  किरनपाल सिंह चावला, डायरेक्टर श्री गुरमेहर सिंह चावला एवं प्राचार्य श्री फरहान अहमद ने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत और लगन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!