ICC की बैठक आज, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 World Cup की अदला बदली पर होगी चर्चा


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले 2 साल में दो टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर चर्चा करेंगे. आईसीसी के अगले अध्यक्ष पद पर दो बोर्डों के रूख से भी यह फैसला प्रभावित होगा. अध्यक्ष पद के लिये नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा की जानी बाकी है.

उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ सीए के अर्ल एडिंग्स और निक हॉकले 2021 और 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंच जाएंगे. आईसीसी बोर्ड सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘बैठक का मुख्य एजेंडा आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यल को लेकर है जिसमें महिलाओं का अगले साल के शुरू में वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है. उम्मीद है कि कुछ फैसले लिये जाएंगे.’

इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जिससे इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होगी. उम्मीद है कि सीए अक्टूबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहेगा क्योंकि उसने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और वो 2 साल तक इंतजार नहीं करना चाहेगा लेकिन बीसीसीआई भी 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी के अपने अधिकार को छोड़ना नहीं चाहेगी.

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘बीसीसीआई को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी थी और वे इसे ऐसे ही करना चाहेंगे. एक अन्य कारण है कि 2022 में टी20 विश्व की मेजबानी के महज एक साल के अंदर 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी. यह बहुत मुश्किल होगा.’

हालांकि सीए के पक्ष में कुछ चीजें हैं. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी की वेबसाइट का कहना है कि जिन्होंने आस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के लिये मैच के टिकट बुक कर लिए हैं, वो अगली घोषणा तक इंतजार करें. इसका कारण है कि सीए अगले साल टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है.’

पता चला है कि 8 टीमों के महिला वनडे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम के मुताबिक फरवरी-मार्च 2021 में न्यूजीलैंड में आयोजित होने का पूरा मौका है. उन्होंने कहा, ‘हां, क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट अभी पूरा होना बाकी है क्योंकि प्रत्येक देश में कोविड-19 के हालात अलग हैं, यह आईसीसी के लिये सरदर्द होगा. स्वास्थ्य सुरक्षा मुद्दों को देखते हुए न्यूजीलैंड दुनिया भर में कोविड-19 से निपटने वाला सर्वश्रेष्ठ में से एक देश है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!