November 23, 2024

ICC ने किया कंफर्म, अब Lord’s की जगह Southampton में होगा World Test Championship


दुबई. आईसीसी (ICC) ने औपचारिक ऐलान करते हुए कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन (Southampton) में हैंपशर बाउल (Hampshire Bowl) के बायो बबल में खेला जाएगा.

इससे पहले फाइनल का आयोजन लार्ड्स (Lord’s) में होने की उम्मीद थी लेकिन आईसीसी (ICC) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कोविड-19 (COVID-19) के खतरे को कम से कम करते हुए इसका सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए वेन्यू को बदलने का फैसला किया.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘हैंपशर बाउल का सेलेक्शन करने में आईसीसी ने 2020 की गर्मियों में बायो बबल में इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन करने के ईसीबी के तजुर्बे का इस्तेमाल किया. ये वेन्यू खेल और प्रैक्टिस की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मुहैया कराता है और यहां दोनों टीमों को तैयारियों के लिए बेस्ट माहौल मिलेगा.’

आईसीसी ने कहा, ‘अगर ब्रिटिश सरकार कोविड-19 लॉकडाउन में ढील को पूर्व योजना के अनुसार आगे बढ़ाती है तो फिर हैंपशर बाउल में फाइनल देखने के लिए सीमित संख्या में दर्शकों को इजाजत दी जा सकती है.’न्यूजीलैंड फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी. भारत ने 6 मार्च को फाइनल में जगह बनाई थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले Rohit Sharma की ललकार, जानिए क्या बोले हिटमैन
Next post Abdul Razzaq को Babar Azam और Virat Kohli की तुलना से ऐतराज
error: Content is protected !!