November 23, 2024

ईद पर दी गई सड़क सुरक्षा की ईदी

नोयडा. 7x वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स द्वारा विभिन्न चौराहो पे नोयडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात जागरूकता अभियान पिछले 3 वर्षों से ज्यादा समय से चलाया जा रहा है। जिसमे लोगो को यातायात के नियम के प्रति सजग रहने के बारे में बताया जाता है,लोगो द्वारा इसमे काफी सुधार भी नजर आ रहा है। आज 3 मई 2022 को लिंक रोड सेक्टर 51 मेट्रो के नजदीक यू टर्न के पास लोगो को जागरूक किया गया। जब कि भारत मे हर घंटे 14 लोगो की मृत्यु सिर्फ सड़क दुर्घटना में हो जाती है ऐसे में बहुत से ज्यादा लोग उल्टा चल के दुर्घटना का शिकार हो जाते है। नोएडा के इस यू टर्न पे बहुत से 2 पहिया वाले बिना हेलमेट लगाए उल्टे चलते पाए गए। ये भी देखा गया की विभिन्न त्योहार के उपलक्ष्य में लोग ऑटो और ई रिक्शा पर ज्यादा संख्या में बैठ के यात्रा करते दिखे, जो यातायात के नियम और सुरक्षा के दृष्टिकोण से गलत ऑयर जानलेवा होती है।


कुछ बड़ी हैवी वाहन भी समय खत्म होने के बावजूद चलते पाए गए। ट्रैफिक वालंटियर्स टीम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो का समझाया भी गया और उचित कार्यवाही भी की गई। आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से नोयडा के विभिन्न *यू टर्न* पे सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा जिसमे लोगो को उल्टा न चलने की हिदायत दी जाएगी। साथ ही जिन रास्तो में पार्किंग की समश्या के कारण जाम लगता है वहा भी अभियान चला के लोगो को समझाया जाएगा और बाकियों के लिए रास्ते को सुगम बनाया जाएगा जिससे जाम से निजात मिल सके। बहुत से लोग जो नियम को तक पे रखकर वाहन चला रहे थे वो ट्रैफिक वालंटियर्स बन के अभियान का हिस्सा बने और आगे से नियम को पालन करने की बात की और लोगों को भी समझाया। आज के अभियान में ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, जयेंद्र गंगवार , शोकेन्द्र सिंह, विकेंद्र सिंह , गिरिष नारायण और वहां उपस्थित टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति : छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 6 मई अम्बिकापुर में धरना
Next post किसान सभा ने पुनर्वास ग्राम सिरकी की समस्याओं पर एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!