हवा आंधी से कही पेड़ गिरा तो बारिश से घरों के अंदर जलभराव, ननि की खुली पोल

बिलासपुर. आज रविवार को कुछ देर पहले लगभग 11बजे शुरू हुई झमाझम बारिश के चलते बिलासपुर शहर को जहां सड़ी गर्मी और बेचैनी से निजात मिली है। वहीं दूसरी आज हुई यह बारिश उन लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है जिनकी कॉलोनी और घरों में बारिश के कारण घुटनों तक पानी भर गया है। बिलासपुर शहर में तेलीपारा और कश्यप कॉलोनी का इलाका ऐसी ही बदनसीबी का शिकार है। यहां बीते कुछ सालों की तरह आज भी मात्र घंटे भर की झमाझम बारिश से ही कालोनियों और लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है। कई घरों में तो घुटनों तक पानी भर गया है।

इसके कारण यहां रहने वाले हजारों परिवार इस बारिश में मुसीबतजदा  हो चुके हैं। घरों और कॉलोनियों में घुसे पानी ने लोगों की गाड़ियों और घरों में रखे सामान को नुकसान पहुंचा दिया है। भाजपा नेता  दुर्गा सोनी ने बताया कि उन्होंने बारिश से होने वाली जलभराव समेत अनेक समस्याओं को लेकर नगरनिगम तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। हमारी चेतावनी के बाद भी, इस पूरे क्षेत्र अर्थात तेलीपारा और कश्यप कॉलोनी समेत तमाम रिहायशी क्षेत्रों में बारिश से होने वाले जलभराव से बचने का कोई उपाय नहीं किया। इसका ही दुष्परिणाम है कि आज घंटे भर की तेज बारिश से इस पूरे इलाके में जला- जल का नजारा बन गया है।

रिहायशी कालोनियों और बस्तियों में घुटने भर पानी भर चुका है। कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है। प्रशासन से आग्रह है कि वह अभी भी, एलर्ट हो जाए और बिलासपुर शहर के तेलीपारा कश्यप कॉलोनी समेत जलभराव की समस्या से ग्रस्त होने वाले सभी संभावित मोहल्लों में अभी से कोई पुख्ता इंतजाम करें। वरना आने वाले दिनों में घनघोर बारिश पानी के चलते इस क्षेत्र के निवासियों को घोर परेशानी भुगतनी पड़ सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!