September 25, 2025
भाजपा नेताओं में साहस है तो घर-घर जाकर पूछे बिजली बिल बढ़ने से कितना नुकसान हुआ

- जीएसटी से कितना बचत हुआ पूछना बेशर्मी की पराकाष्ठा
- जीएसटी छूट से एक व्यक्ति को 135 रू. महिना फायदा होगा, बढ़े बिजली बिल से हर माह 1000 से 1800 का नुकसान होगा
रायपुर/24 सितंबर 2025। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा बाजारों में घूमकर जनता से जीएसटी राहत पर कितना फायदा हुआ पूछना बेशर्मी की पराकाष्ठा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 8 साल तक बेतहाशा जीएसटी लगाकर जनता को लूटा अब पूछ रहे कि कितना फायदा हुआ, जनता को यह भी बताये कि 8 साल में कितना लूटा। आंकड़े बताते है कि एक व्यक्ति जिसने साल में 3 लाख रू. खर्च किया है उसमें मोदी सरकार ने वर्तमान छूट के आधार पर लगभग 50 हजार रू. सालाना अतिरिक्त लूटा है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस माह प्रदेश की जनता का बिजली बिल बढ़ा हुआ आया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता घर-घर जाकर जनता से यह भी पूछने का साहस दिखाये कि इस बढ़े हुए बिजली बिल के कारण उनका कितना नुकसान हुआ है? कितना बिल बढ़ कर आया है। जीएसटी छूट के जो फायदे बताए जा रहे है उसके अनुसार एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति को महीने में 135 रू. का फायदा मिलेगा लेकिन बिजली बिल में एक मध्यम वर्गीय परिवार को औसतन 1000 से 1800 तक महीनें का नुकसान हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी के नाम पर पिछले आठ सालों में देश की जनता से 55 लाख करोड़ की लूट की है। अब भी जीएसटी की पांच दरें है। दो, तीन, पांच, अठारह एवं चालीस प्रतिशत 12 एवं 28 प्रतिशत को हटा कर 40 प्रतिशत कर दिया गया है जो अव्यवहारिक है। मोदी सरकार ने अलग-अलग 9 स्लैब से वसूली कर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाया था और 8 साल में 55 लाख करोड़ से ज्यादा वसूले। अब 2.5 लाख करोड़ के बचत उत्सव की बात कर के जनता को गहरे घाव देने के बाद मामूली बैंड ऐड लगाने की बात की जा रही है। जनता कभी नहीं भूलेगी कि उनके दाल, चावल, अनाज, पेंसिल, किताबें, इलाज, किसानों के ट्रैक्टर पर सबसे ज्यादा कर वसूला था। सरकार का जीएसटी के नाम पर बचत उत्सव मात्र ढोंग है इसकी जगह मोदी सरकार को माफी उत्सव मनाना चाहिए।