किसान व सहकारिता मजबूत  तो प्रदेश मजबूत होगा :  प्रमोद नायक

बिलासपुर. जोंधरा को-आपरेटिव बैंक में एटीएम का उद्घाटन करते हुए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को समृद्ध किया, वहीं सहकारी समितियों का विस्तार कर किसानों के लिए समिति के द्वारा खाद ऋण की व्यवस्था की, धान खरीदी की व्यवस्था की, जिससे सहकारिता क्षेत्र मजबूत हुआ, जिस प्रदेश में किसान मजबूत होगा, वहां सहकारिता मजबूत होगी एवं प्रदेश मजबूत होगा। जोंधरा के किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान हितैशी सरकार कहीं है, तो छत्तीसगढ़ में है। उन्होंने किसानों से अपील की कि धान की खेती के अलावा भी अन्य फसलों की ओर जिसमें दलहन, तिलहन, रवि महत्वपूर्ण है, उस पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की जो अन्य योजनायें है, बाड़ी लगाना, फलदार वृक्ष लगाना एवं व्यवसायिक वृक्ष लगाने की ओर किसानों को अग्रसर होना चाहिए। आज से प्रारम्भ हुई मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना की भी उन्होंने तारिफ की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन की किसानों के लिए चल रही कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और किसानों से योजनाओं का लाभ लेने का निवेदन किया। अभय नारायण राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं किसान के विकास हेतु हम सभी लोग 2023 में पुनः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लें। देश में भी 2024 में सर्वांगीण विकास हेतु कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक दिलीप लहरिया एवं जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जोन्धरा में एटीएम उद्घाटन के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक  मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि  विशिष्ट  अतिथि अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री  अभय नारायण राय पूर्व विधायक मस्तूरी  दिलीप लहरिया,  जिला पंचायत सभापति श्री राजेश्वर भार्गव एवं  दिनेश शर्मा श्री टंडन नोडल अधिकारी आशीष दुबे शाखा प्रबंधक जोन्धरा दीपक तिवारी गंगाराम सेन स्वच्छ विजय कुमार एवं समिति के समिति प्रबंधक क्षेत्र से अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में जोंधरा एटीएम का उद्घाटन किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!