अपने क्लब की साख नहीं बचा पाए पत्रकार तो दूसरे के क्लब को लूटने की रणनीति : अभिताभ नामदेव


कवर्धा. कबीरधाम कवर्धा में आज से करीब 11 वर्ष पूर्व जिले में 2 पत्रकारों का संघठन का पंजीयन करवाया गया था। जिला प्रेस क्लब 2 कवर्धा प्रेस क्लब जिला प्रेस क्लब के नियमानुसार कार्य को देखते हुए शासन ने उनके अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के कुशल नेतृत्व में क्लब के लिए जमीन का आबंटन तत्कलीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ और उस भवन के लिए भी राशि दी गयी। वही दूसरी ओर कवर्धा पत्रकार संघ को सरकारी भवन के साथ अन्य दान दाताओं ने कुर्सी टेबिल कम्प्यूटर इत्यादि कई समान भी भेंट में कई लोगो ने दिया। दोनों क्लब अपने अपने ढंग से संचालन करते रहे थे। इसी बीच कुछ अनियमितता के चलते नगर पालिका के अधिकारी ने जांच में सही पाने पर विगत वर्ष कवर्धा प्रेस क्लब को दिया मकान को खाली करवा दिया गया। दान के मिले सामनो का क्या हुआ। यह लोगों के बीच कानाफूसी होती है। उसके बाद इसी बीच विगत वर्ष पुनः मंत्री विधायक मोहम्मद अकबर ने पुनः प्रकाश वर्मा के अध्यक्षता में जिला प्रेस क्लब भवन को 2 मंजिला बनाकर दे दिया। हलाकि इस बीच कवर्धा प्रेस क्लब के सदस्यों ने अलग भवन अलग जगह की पुरजोर मांग कि जो कि असम्भव होने की बात मंत्री ने कही थी। इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने पहल करते हुए जिले के समस्त पत्रकारों को एक साथ रायपुर ले जा कर समस्त पत्रकारों को आवास के लिए ज़मीन देने की प्रक्रिया बताते हुए मोहमद अकबर ने सहमति जताई और कानूनी प्रक्रिया बताई। जिसके बाद जिला प्रेस क्लब ने चाही गयी जानकारी को तैयार करने में जुट गई। इस बीच कुछ विध्वंस कारी पत्रकार के द्वारा बिना प्रकाश वर्मा के जानकारी के कुछ लोगों का नाम को मंत्री के पास भेजने की बात सूत्रों के माध्यम से पता चली। जबकि प्रकाश वर्मा ने जिले के समस्त पत्रकारों के लिए आवास हेतु जमीन की मांग के लिए विगत 11 साल से मांग पर निरन्तर कार्यवाही करते रहे है और उसी काम मे जुटे रहे हैं पर एक नए उपजे कुछ लोगों का संघ बनाकर सूची बना ली और मंत्री को दी जाने की सूचना प्रकाश वर्मा तक पहुची और जिले के वेबसाइट व नए व आहर्ता प्राप्त पत्रकारों तक का नाम उस सूची में नहीं भेज कर भोले भाले पत्रकारों को आपका भी नाम है बोलकर धोखा देने का काम होने की सूचना मिली है और उनके द्वारा अनर्गल बाते वाट्सअप पर कहि गयी है। जबकि स्वार्थियों का काम निकलते ही इनका एंट्री तक बंद करके एक कुंठित मानसिकता का कब्जा होने की तैयारी हो चुकी है,! जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष के कार्यकाल को पूरा होने की स्थिती निर्मित होने पर जिला प्रेस क्लब में 10 सितम्बर 2021 को मीटिंग रखे जाने की सूचना प्रेस क्लब भवन में चस्पा की गई। मीटिंग 13 सितम्बर को हुई जिसमें सक्रिय जिला प्रेस क्लब के सदस्यों की उपस्थिति हुई ,तब नियमानुसार चुनाव की चर्चा में पुनः प्रकाश वर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया। साथ ही पूर्व में निर्वचित एक्टिव सदस्यों को पुनः उनके पद पर एकमत से चुन लिया गया। उसके बाद अन्य जिले के पत्रकार साथियों को जोड़ने की सूचना का प्रचार प्रसार किया गया। इस कड़ी में 2 दिन में करीब 25 लोगों का आवेदन भी प्राप्त कर लिया गया है। जमीन मिलने की प्रक्रिया में जिला प्रेस क्लब किसी के साथ भेदभाव नही किये है। हमारा उद्देश्य है हरेक पत्रकारों को प्रथमिकता से दिलवाना बाऊजुद कुछ निजी स्वार्थ पालें बैठे लोग आज 17 सितम्बर को कुछ पत्रकार साथी की उपस्थिति व कुछ बिना उपस्थित साथियो का नाम जोड़कर कलेक्टर को शिकायत किया जाने की सूचना मिली है। एक पत्रकार साथी जो कोई अखबार नहीं चलाता उसका नाम को दूसरे के अखबार के साथ भी जोड़कर झूटी शिकायत की सूचना प्राप्त हो रही है। अंत मे यह बात समझ नहीं आ रही है। कुछ लोग पत्रकारों का विरोध करते अपना स्वार्थ के लिए जिले के जितने वेबपोर्टल व यू टयूब पर खबर प्रकाशन करते है उनके नाम को हटाने की गुहार कर चुके है। अगर आप सच्चे पत्रकार है तो इनकी मानसिकता को समझो और इनके जैसे कुछ स्वार्थी पत्रकार से बचो। क्योंकि आज जिला प्रेस क्लब प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में खड़ा है। जिसपर अब अन्य संगठन चलाने वाली की मंशा लूटने की है जो कभी सफल नही हो पाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!