घर में नहीं टिकता है पैसा तो लगाएं यह एक पौधा, धन से भरी रहेगी तिजोरी
नई दिल्ली. अक्सर लोग घर में पैसा न रहने की वजह से परेशान रहते हैं. कुछ लोग इस बात से भी परेशान रहते हैं कि पैसा तो आता है कि लेकिन बर्बाद होता है. वहीं कुछ घरों में लोगों की बीमारी में पैसा खर्च हो जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये सब वास्तु दोष से उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा की वजह से होता है. ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए क्रासुला का पौधा बेहद खास है.
घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को करता है खत्म
वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को अत्यंत भाग्यशाली माना गया है. इसे घर में लगाने से पैसों से जुड़ी समस्या का निदान होता है. साथ ही घर में धन की किल्लत नहीं रहती है. क्रसुला के पौधे को आमतौर पर लकी ट्री, जेड ट्री और मनी ट्री ने नाम से पुकारा जाता है. इसके अलावा इस पौधे को धन का पौधा भी कहा गया है. इस पौधे को अगर घर में उचित दिशा में लगाया जाए तो परिवार के सदस्यों के लिए भाग्यशाली साबित होता है. साथ ही घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सुख-समृद्धि लाता है.
क्रासुला लगाते वक्त रखें दिशा का ध्यान
क्रासुला के पौधे को लगाते वक्त कुछ सावधानियां रखनी पड़ती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर लगाना उत्तम माना गया है. साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इसे सूर्य की रोशनी मिलती रहे, तब यह अधिक लाभ देता है. वहीं इस पौधे को घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ऐसे में इसका उल्टा असर होने लगता है. जिससे धन की हानि होने लगती है.
धन को करता है आकर्षित
वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को धन को आकर्षण करने वाला माना जाता है. मान्यता है कि अगर हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो इस पौधे को लगाने से धन-संचय होने के साथ-साथ धन बढ़ता भी है.