बार-बार हो रही है धन हानि तो कर लें ये उपाय, शुक्र ग्रह मजबूत होकर बरसाएंगे पैसा


नई दिल्ली. ज्योसतिष (Astrology) के मुताबिक 9 ग्रह जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं के कारक होते हैं और सभी राशियों (Zodiac Sign) पर असर डालते हैं. हर व्यतक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति उसके जीवन में सुख, सेहत, संपत्ति, परिवार, सफलता आदि पर असर डालती है. यदि इन चीजों से संबंधित ग्रह कमजोर हो तो उस मामले में व्यहक्ति को समस्या ओं का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक अहम ग्रह है शुक्र (Shukra). यदि शुक्र ग्रह (Venus) कमजोर हो तो व्यंक्ति की जिंदगी में सुख-समृद्धि कम होती है. उसे पैसों की तंगी (Money Problem) और वैवाहिक जीवन (Married Life) में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

भौतिक सुख देता है शुक्र
शुक्र ग्रह शुभ हो तो व्ययक्ति को बेशुमार भौतिक सुख मिलता है. वह अपनी जिंदगी में लग्जगरी का आनंद लेता है और वैभव संपन्नश जीवन जीता है. भौतिक सुख के लिहाज से शुक्र ग्रह का मजबूत होना बहुत जरूरी है. यदि शुक्र ग्रह कमजोर हो तो दांपत्यो जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं और कई बार रिश्तात टूटने की नौबत आ जाती है. ऐसे में शुक्र ग्रह संबंधी उपाय कर लेना उचित होता है.

 

शुक्र ग्रह मजबूत करने का उपाय
ज्‍योतिष और लाल किताब में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कई उपाय बताए गए हैं. इनमें से कुछ उपाय करने के लिए शुक्रवार सर्वश्रेष्‍ठ है क्‍योंकि यह धन की देवी मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. इसके लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. साथ ही श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए. इससे बहुत जल्‍दी ही धन की समस्‍या दूर हो सकती है. इसके अलावा शुक्रवार के दिन सफेद चीजों जैसे दूध, चावल, सफेद कपड़ों का दान करें. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी को खीर या दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाएं. साथ ही कन्‍याओं को भी खीर खिलाएं.

 

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!