June 26, 2024

Dreams में बार-बार दिखें सांप तो Nag Panchami पर कर लें यह उपाय, मिलेगी निजात


नई दिल्‍ली. सपने (Dreams) आने के पीछे कई कारण होते हैं. यह हमारे अवचेतन मन में चल रहे विचार, दिन में हुई किसी घटना या किसी याद से भी जुड़े होते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक जैसे सपने बार-बार आएं या कुछ खास तरह के सपने आएं. तब ऐसे सपनों का विशेष मतलब होता है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र (Swapna Shastra) में इसके बारे में विस्‍तार से बताया गया है. कई लोगों को सपने में बार-बार नाग दिखाई देते हैं. जाहिर है सांप का सामान्‍य तौर पर नजर आना ही कई लोगों को भयभीत कर देता है, ऐसे में सपने में इनका आना चिंता में डाल सकता है.

सपने में नाग दिखने से बचने का उपाय 

बार-बार सपने में सांप दिखें तो इससे बचने के लिए एक उपाय बेहद कारगर है. इसके लिए चांदी के 2 नाग बनवाएं, साथ ही एक स्‍वास्तिक बनवाएं. चांदी के नागों को एक थाल में और स्वास्तिक को दूसरे थाल में रखें. अब इनकी पूजा करें. इसके लिए चांदी के नागों को कच्‍चा दूध चढ़ाएं. वहीं स्वास्त‍िक पर बेलपत्र चढ़ाएं. फिर दोनों थाल को सामने रखकर ‘ऊं नागेंद्रहाराय नम:’ का जाप करें. इसके बाद चांदी के सांपों को किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें. साथ ही स्वास्त‍िक को गले में पहन लें. यह उपाय नाग पंचमी के दिन करना बहुत लाभ देगा.

नागपंचमी पर कर सकते हैं पूजा 

ऐसे सपनों से बचने के लिए 13 अगस्‍त को आ रही नाग पंचमी (Nag Panchami 2021) के दिन भी व्रत-पूजा कर सकते हैं. इसके लिए अष्ट नागों की पूजा की जाती है. इसके लिए चतुर्थी को दिन में भोजन कर लें और इसके बाद पंचमी को पूरा दिन व्रत रखकर शाम को पारणा करें. वहीं पूजा के लिए नाग की फोटो या मूर्ति को चौकी पर रखें. उस पर हल्दी, कुमकुम, रोली, चावल और फूल चढ़ाएं. कच्चे दूध में घी और शक्‍कर मिलाकर नाग देवता को चढ़ाएं. आरती करें. कथा सुनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हरियाली अमावस्या को पति-पत्‍नी जरूर करें यह काम, हमेशा मजबूत रहेगा रिश्‍ता
Next post पुजारा को घटिया प्रदर्शन के बाद मिलता रहेगा मौका? कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब
error: Content is protected !!