July 17, 2021
कामयाबी किस्मत से ज्यादा काबिलियत से मिलें तो उसकी अनुभूति का एहसास कुछ खास होता है
जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है ,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है ,
और
जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है ,
उसकी पूरी ज़िन्दगी महकता हुआ गुलाब है !!
कामयाबी किस्मत से ज्यादा काबिलियत से मिलें तो उसकी अनुभूति का एहसास कुछ खास होता है! कांग्रेस भवन मे हुईं लाठीचार्ज की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी थी विधानसभा चुनाव में टिकट का ना मिलना निश्चित ही दुखद पल था एक अच्छा व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से अभिप्रेरित होता है न कि किसी को हराने की चाह में उसी का अनुसरण बीस सालों से भाजपा के कब्जे में रहीं बिलासपुर विधान मुक्त हुईं कठिन से कठिन समय में भी हंसते- मुस्कुराते आपके चेहरे हमारे जैसे कार्यकर्ताओ के हौंसला बुलंद कर देते थे स्वाभिमान के लिए पूरी क्षमता के साथ खड़े रहना आप की इस काबिलियत की तारीफ तो आपके दुश्मन किया करते हैं!
पार्टी संगठन के हितों के लिए आपके उसूल रहे हैं, “कदम- कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा” बढ़ते कदमों का महत्व आज बिलासपुर विधान सभा, नगरनिगम, जिला पंचायत मे दिखाईं दे रहा है!
मंजिल से पहले राही तुझे छांव भी न मिले!
कामयाबी में धूप का बड़ा किरदार होता है!!
आपके उज्जवल भविष्य की कामना के हार्दीक शुभकामनाएँ एवं बधाई आप निरंतर प्रगतिशील समृद्धिशील रहे!!