सरकारी विभागों में उपयोग होने वाले चादर पर्दा दूसरे राज्यों से खरीदी हो रही है तो स्थानीय बुनकर क्या करेंगे?


रायपुर.।
 सरकारी विभागों में उपयोग होने वाले चादर पर्दा दूसरे राज्यों के खरीदी पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार जैम पोर्टल के माध्यम से सरकारी अस्पताल जेल एवं अन्य सरकारी विभागों में उपयोग होने वाले हजारों की तादाद में चादर, पर्दा, तकिया, कवर को तमिलनाडु, गुजरात एवं अन्य राज्यों के सप्लायरों से खरीदी कर रही है ऐसे में प्रदेश के बुनकर हथकरघा, व्यवसायी, हैंडलूम, लघु उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्या यही वोकल फॉर लोकल है? इससे यहाँ के बुनकर खाली बैठे है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करें कि सरकारी विभागों में उपयोग में आने वाले चादर पर्दा, तकिया, कवर एवं अन्य कपड़ों की वस्तुओं को स्थानीय स्तर पर खरीदी को प्राथमिकता दी जाए। जैम पोर्टल के खरीदी से स्थानीय व्यवसायियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करें। अभी हाल ही में सैकड़ो चादर एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां मिलीभगत करके बाहर के राज्यों से खरीदी की गई है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पारंपरिक रूप से बुनकर हथकरघा हैंडलूम, कुटीर उद्योग से जुड़े हुए लोग हताश और परेशान हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं उनके सामने रोजगार संकट उत्पन्न हो गया है। भाजपा की सरकार वैसे ही रोजगार देने में असफल साबित हो गई है। कांग्रेस मांग करती है स्थानीय स्तर पर कपड़ो की खरीदी को सर्वोच्च प्रथमिकता दी जाये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!