मियां बीबी राजी, तो क्या करेगा काजी… 70 वर्षीय वृद्ध ने 45 साल की महिला से कर लिया प्रेम विवाह
बिलासपुर। ये कहावत उन लोगों के लिए है जो कहते हैं कि मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी… किंतु एक ऐसे मियां ने एक ऐसी बीबी से प्यार किया जिससे शादी होना संभव नहीं था। एक दूसरे को हर कदम पर साथ निभाने का वादा कर जिंदगी भर के लिए 70 वर्षीय पुरुष ने 45 साल की महिला को अपने जीवन साथी के रूप में चुन लिया।
75 साल के बुजुर्ग ने 45 साल की महिला से लव मैरिज की है। करवा चौथ से एक दिन पहले दोनों शिव मंदिर में सात फेरे लिए। वरमाला और मांग भरकर सभी रस्म निभाई। इस दौरान मोहल्ले के सभी लोग बाराती बनकर शामिल हुए।
सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास निवासी दादू राम गंधर्व (75) मजदूरी करते हैं। उसी मोहल्ले के ही रहने वाली महिला भी मजदूरी करती है। दोनों बीते दो साल से एक दूसरे को पसंद कर रहे हैं। गुरुवार की रात दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी की। बाजे-गाजे और नाच-गाने के साथ मोहल्ले के लोग शादी में शामिल हुए और दोनों को नवविवाहित जीवन की बधाई दी। दोनों के प्यार को देखकर लोग उत्साहित और खुश भी नजर आए।