August 20, 2025
वोट खत्म हुआ तो राशनकार्ड, जमीन, सब कुछ चला जाएगा : राहुल
नालंदा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी “वोटर अधिकार यात्रा” के तीसरे दिन मंगलवार को निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर “वोट चोरी” में साझेदार होने का आरोप लगाया। राहुल ने लोगों से कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम कट गया तो राशनकार्ड, जमीन तथा सब कुछ चला जाएगा।
उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में चोरी की गई थी और इसकी सच्चाई एक दिन बाहर आएगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने फिर दोहराया कि केंद्र और बिहार में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार बनने पर निर्वाचन आयोग के मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।